बजरंग आचार्य
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल|महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के 500 से अधिक महाविद्यालयों की इंटर कॉलेज एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में खालसा कॉलेज श्रीगंगानगर में किया गया। इस प्रतियोगिता में मोहता महाविद्यालय, सादुलपुर के उभरते हुए छात्र और छात्रा खिलाड़ियों ने शानदार उपलब्धियाँ अर्जित की हैं।
महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिताओं में 16 स्वर्ण पदक, 07 रजत पदक और 08 कांस्य पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल मोहता महाविद्यालय का, बल्कि पूरे राजगढ़ शहर और चुरू जिले का नाम रोशन हुआ है।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी:
एथलेटिक्स: अंकित कुमार (हाई जम्प), आर्यन पूनिया (हैमर थ्रो), रोहित (पॉल वॉल्ट), सचिन (डिस्कस थ्रो), आशीष (3000 मीटर और 5000 मीटर दौड़), प्रीति (ट्रिपल जम्प और लॉन्ग जम्प), किरण (डिस्कस थ्रो), निकिता पूनिया (हैमर थ्रो)।
बॉक्सिंग: जयकरण, चंचल, दानिश।
वेट लिफ्टिंग: विकास, अंकिता, सोनू।
रजत पदक विजेता खिलाड़ी:
रवि (डिस्कस थ्रो), योगेश कुमार (1500 मीटर और 3000 मीटर), तनु चौधरी (डिस्कस थ्रो), रितु कुमारी (शॉट पुट), निशांत (बॉक्सिंग), सचिन (वेट लिफ्टिंग)।
कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी:
मुकुल (बॉक्सिंग), शुभम (बॉक्सिंग), हरीश (वेट लिफ्टिंग), नीरज (100 मीटर), पूनम (लॉन्ग जम्प और ट्रिपल जम्प), सोनू कुमारी (शॉट पुट), रितु कुमारी (वेट लिफ्टिंग)।
महाविद्यालय में सम्मान समारोह
बुधवार को इन सभी विजेता खिलाड़ियों के महाविद्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें माल्यार्पण किया गया और पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहता संस्थाओं के सी.ई.ओ. डॉ. पी.एस. राठौड़, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. शेखावत, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अरविंद गौड़, खेल प्रभारी मनोज ढ़ाका और वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. राजबीर सिंह सहित सभी संकाय सदस्यों ने खिलाड़ियों को उनकी शानदार सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय के खिलाड़ी प्रतिवर्ष इन प्रतियोगिताओं में उत्कृट प्रदर्शन करते रहे हैं, और साथ ही महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी विश्वविद्यालय परीक्षाओं में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे हैं।


