बजरंग आचार्य
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|अखिल राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दयानन्द सोनी,प्रदेश महामंत्री मनोज पूनिया,उपाध्यक्ष राकेश कुमार स्वामी,प्रदेश सचिव दीपक सुवालका,राजेश भाम्बू,कुलदीप स्वामी,रामचंद्र जाट,मुकेश कुमार आदि ने जयपुर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ संतीश पूनिया से उनके आवास पर पहुंच कर पददोन्नतियो में 4 प्रतिशत नोशनल आरक्षण,वाहन भत्ते,स्थानांतरण शिथिलता,दिव्यांग अधिकार अधिनियम की पूर्णतः पालना करवाना आदि विभिन्न राज्य व्यापी समस्याओं से अवगत करवा कर निस्तारण हेतु फोन करवाये व संवंधित विभागों को पत्र लिखवाए।इस पर डॉ सतीश पूनिया ने सकारात्मक आश्वासन भी दिया।


