स्मार्ट हलचल
सुनेल 12 नवंबर।
स्मार्ट हलचल| बुधवार को सुबह 11 बजे से पंचायत समिति सुनेल की वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम का प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की लापरवाही के चलते ताला नहीं खुलने से पशुपालन विभाग की जयपुर निदेशालय से हो रही वीडियो कॉन्फ्रेंस नहीं हो पाई। पशुपालन विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए सदस्यों ने बताया कि जयपुर निदेशालय से पशुपालन विभाग की उपखंड स्तरीय महत्वपूर्ण तथ्यों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होनी थी लेकिन सुबह 11 बजे जब पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो इस रूम का ताला लगा हुआ था इसका ताला खुलवाने के लिए प्रोग्रामर को अवगत करवाया तो उन्होंने बताया कि मेरी ड्यूटी कहीं ओर लगी हुई है यहां पर ताला नहीं खुल पाएगा इसके बाद पशुपालन से संबंधित सदस्यों ने कई बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद भी ताला नहीं खोला गया जिससे विभाग के महत्वपूर्ण तथ्यों पर होने वाली वीसी में भाग नहीं ले पाए।


