धौलपुर। स्मार्ट हलचल|राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में इनोवेशन आइडियाज पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को इनोवेटिव आइडियाज के बारे में समझाना। आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कम्प्यूटर बिभाग अध्यक्ष विनय बघेला और माधव गर्ग रहे। विनय बघेला ने बताया इनोवेटिव आइडिया एक ऐसा उपयोगी नया विचार, खोज या निर्माण जो पहले मौजूद नहीं था जो चीज़ों को एक नया और बेहतर करने का तरीका प्रदान करता है। माधव गर्ग इनोवेटिव आइडियाज़ के कुछ और व्यापक आयाम बताए। जैसे सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण,सोशल इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा-चालित इनोवेशन ,बिज़नेस मॉडल इनोवेशन आदि को बिस्तार समझाया । इस दौरान डॉ. कृष्ण कांत उपाध्याय, निरंजन सिंह, शिवाकांत शर्मा, विजय कुमार अग्रहरि, बृजेश कुमार, मिलेश चौहान, सौरव शर्मा, गजेंद्र सिंह, गिरिराज गिरी, मोहित ,कुलदीप तिवारी, शांतनु कुमार, वंशिका यदुवंशी, पवन कुमार, मनीष कुमार, हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।


