Homeस्मार्ट हलचलनशा तस्करी मामला; सिणधरी पुलिस ने स्मैक व पाउडर बरामद कर तस्कर...

नशा तस्करी मामला; सिणधरी पुलिस ने स्मैक व पाउडर बरामद कर तस्कर गिरफ्तार

Balotra, 12 नवम्बर 2025 — स्मार्ट हलचल|थाना सिणधरी की पुलिस टीम ने “ऑपरेशन विषभंजन” में दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल 11.52 ग्राम स्मैक और 16.22 ग्राम पाउडरनुमा संभावित मादक पदार्थ का घटक जब्त किया है। जब्त वाहन बोलेरो केम्पर (नंबर आरजे 21 जीसी 9878) भी संतुष्ट कर लिया गया है।

घटना की संक्षिप्त जानकारी

  • तारीख और स्थान: 10 नवंबर 2025, नाकाबंदी के दौरान थाना सिणधरी के अंतर्गत
  • गिरफ्तारी: लक्ष्मणराम, पुत्र हिमताराम, उम्र 31 वर्ष, निवासी एड अमरसिंह, थाना सिणधरी, जिला बालोतरा
  • जब्त माल: 11.52 ग्राम स्मैक; 16.22 ग्राम पाउडरनुमा सम्भावित मादक पदार्थ का घटक
  • जब्त वाहन: बोलेरो केम्पर संख्या आरजे 21 जीसी 9878
  • कारवाई: एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी

पुलिस की कार्रवाई और संदर्भ

पुलिस अधीक्षक, जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन विषभंजन” के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। सूचना मिलने पर थाना सिणधरी के थाना प्रभारी श्री चन्द्रसिंह निपु के नेतृत्व में टीम ने नाकेबंदी कर चालक की तलाशी ली और मादक पदार्थ व वाहन बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड

क्र.सं. प्रकरण संख्या/दिनांक धारा पुलिस थाना
01. 224 / 25.10.2023 8 /21 एनडीपीएस एक्ट सिणधरी

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

  1. श्री चन्द्रसिंह निपु, थाना प्रभारी, थाना सिणधरी
  2. श्री धन्नाराम सउनि, थाना सिणधरी (विशेष भूमिका)
  3. श्री टीकमाराम, कानि. 70, थाना सिणधरी
  4. श्री सुखदेव, कानि., थाना सिणधरी (विशेष भूमिका)
  5. श्री लाभूराम, कानि. 187, थाना सिणधरी
  6. श्री बाबूलाल, चा.कानि. 116, थाना सिणधरी

यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस की नशाखोरी व तस्करी के खिलाफ सतत दबाव और सक्रिय मुखबिरी के परिणामस्वरूप हुई है। मामले की आगे की कानूनी दिशा और जाँच की रिपोर्ट आने पर अपडेट प्रदान किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES