(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|उत्तर-प्रदेश के लोगों का खाड़ी देशों में जाना ज्यादा आसान होने जा रहा है। लखनऊ से संयुक्त अरब अमीरात की सीधी उड़ान आठ दिसंबर से शुरू होने जा रही है।एयर इंडिया की लखनऊ से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने वाली है। आठ दिसंबर से इसका संचालन शुरू होगा। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन होगी। इसको लेकर एयर इंडिया की ओर से सूचना भी जारी की गई है। यह उड़ान इस साल के शुरू में बंद कर दी गई थी जिसे फिर शुरू किया गया है।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान संख्या आईएक्स 124 लखनऊ से 21:10 बजे उड़ेगी और 00:30 बजे यूएई के रस अल खैमाह एयरपोर्ट पहुंचेगी। लखनऊ से यह उड़ान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जाएगी। इसी तरह उड़ान संख्या आईएक्स 125 रस अल खैमाह से लखनऊ के लिए 01:30 बजे उड़ेगी और सुबह 6:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह उड़ान रस अल खैमाह से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उपलब्ध होगी। इस उड़ान से उन लोगों को काफी फायदा होगा जो लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रोजगार, व्यापार और उच्च शिक्षा के लिए खाड़ी देशों को जाते हैं।
यह होगी सहूलियत!
अभी अमीरात जाने वाले यात्रियों को शारजाह या दुबई में उतरना पड़ता है। रस अल खैमाह की दुबई से 92 और शारजाह से 75 किमी की दूरी है। ऐसे में जिनको रस अल खैमाह ही जाना है उनको बड़ी सहूलियत हो जाएगी। रस अल खैमाह को पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। यह अमीरात जबल जायस पर्वत श्रृंखला का घर है, जहां दुनिया की सबसे लंबी जिपपलाइन स्थित है।


