रायला । (लकी शर्मा) रायला वासियों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले आठ महीनों से बंद पड़ा आधार सेवा केंद्र अब पुनः शुरू हो गया है। लंबे समय से ग्रामवासियों को आधार से संबंधित कार्यों के लिए अन्य जगहों का रुख करना पड़ रहा था, जिससे उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब रायला ग्राम पंचायत में फिर से आधार सेवा केंद्र प्रारंभ होने से लोगों में खुशी की लहर है। गांव के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अब उन्हें अपने ही गांव में आधार अपडेट, व अन्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।


