गंगापुर – भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री डॉ. रतन लाल जाट का गुरुवार को निधन हो गया है वह लंबे समय से बीमार थे । डॉ. जाट ने जयपुर अस्पताल मे अंतिम श्वास ली । उनके निधन से सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शौक की लहर है, शुक्रवार को राजसमंद जिले में उनके पैतृक गांव पछमता में अंतिम संस्कार होगा । वह 2 बार मंत्री एक बार जिला प्रमुख और विधायक रह चुके थे ।


