शिवराज बारवाल मीना
टोंक/अलीगढ़। स्मार्ट हलचल|जिले के अलीगढ़ कस्बा में संचालित राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय श्रीपुरा में गुरूवार को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में समस्त शाला स्टॉफ एवं सभी छात्रों ने सामूहिक गायन किया। इसके साथ ही प्रधानाचार्य कमलेश मीणा द्वारा सभी छात्रों व विद्यालय स्टॉफ को स्वदेशी संकल्प पत्र की शपथ भी दिलवाई गई।
राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय के संस्था प्रधान कमलेश मीना ने सभी छात्रों को राष्ट्रगीत के महत्व के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी तथा सभी छात्रों व शाला स्टॉफ को स्वदेशी वस्तुएं बनाने और स्वदेशी उत्पादों का ही उपयोग करने का संकल्प लेते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने, नयी पीढी को ऊर्जावान रहकर राष्ट्र भक्ति करने, मां भारती की सेवा में हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी विद्यालय परिवार ने मिलकर देशभक्ति ओर स्वदेशी भावना को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनजाति आवासीय विद्यालय के वार्डन सुनील कुमार मीना, शिक्षक अनीता मीना, उमा रामरतनदास वैष्णव, राजेश कुमारी, शालिनी पारीक, मोहनलाल मीना, मीठालाल मीना, गार्ड बाबूलाल मीणा, ओमप्रकाश (कालू) गुर्जर आदि उपस्थित रहे।


