ग्रीन सेवियर्स की मासिक बैठक सम्पन्न
उदयपुर, 13 नवम्बर।स्मार्ट हलचल|सेवानिवृत्त वन अधिकारियों की संस्था ग्रीन सेवियर्स उदयपुर की मासिक बैठक अरण्य कुटीर में अध्यक्ष श्री राहुल भटनागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सचिव डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने किया।बैठक में डॉ. शर्मा ने बताया कि देहरादून स्थित संस्था “नागरिक” द्वारा देशभर के छोटे शहरों की स्वच्छता में गैर सरकारी संगठनों के योगदान पर एक राष्ट्रीय अध्ययन किया गया, जिसमें राजस्थान के जयपुर और तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहरों को चयनित किया गया। इस अध्ययन के परिणामस्वरूप उदयपुर की ग्रीन पीपल सोसाइटी और झील संरक्षण समिति को दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री राहुल भटनागर और सचिव डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने ग्रहण किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने दोनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
बैठक में ग्रीन सेवियर्स के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रभुलाल शर्मा की पोत्री सुश्री प्रीत शर्मा को जयपुर में आयोजित B.B.A. दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर भी अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही हज यात्री श्री लायक अली की यात्रा के सफल एवं निर्विघ्न समापन पर भी उन्हें बधाई दी गई।
बैठक के दौरान पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई, विशेष रूप से कम लागत वाले ट्री गार्ड्स के निर्माण और उपयोग के संबंध में उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए गए।
बैठक के अंत में सदस्यों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि संस्था पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं सामाजिक सहभागिता के क्षेत्रों में अपना योगदान और सशक्त बनाएगी।


