ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तोड़गढ़ जिले के शंभूपुरा में लम्बे समय से बन्द पड़े रोड निर्माण कार्य कि सुध नही लेने पर परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रख स्थानीय थानाधिकारी ओर मुख्यालय पहुंच जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। क्षेत्र की गम्भीर समस्या के समाचार हमारे द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद आखिर विभागीय अधिकारियों ने भी तत्परता दिखाई और गुरुवार को रोड का कार्य शुरू करते हुए डामरीकरण शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से यहाँ उड़ रही धूल मिट्टी से खासी परेशानी हो रही थी, रोड बनने के बाद निजाज मिलेगी, साथ ही ग्रामीणों ने मांग की कि डामरीकरण के साथ साथ साइड में भी मिट्टी की सफाई हो एवं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो ताकि रोड फिर से ना टूट सके। ग्रामीणों ने बीच बीच मे ब्रेकर बनाने की भी मांग की।
बड़े वाहनों से टूट जाती जल्दी रोड, हादसों की बनी रहती आशंका
व्यापारियों और ग्रामीणों ने बताया कि रोड बार बार टूटने का मुख्य कारण पानी की समुचित निकासी नही होना है साथ ही कस्बे में अंदर होकर अनाधिकृत रूप से भारी वाहन निकलते जिससे यहाँ बड़े बड़े खड्डे हो जाते है साथ ही यहाँ हर समय बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है, ग्रामीणों ने भारी वाहनों को अंदर प्रवेश ना देकर बाहर से निकालने कि मांग की ओर ऐसा नही होने पर रोड जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
स्थानीय ग्रामीणों की इस लंबित गम्भीर समस्या पर त्वरित कार्यवाही करवा रोड कार्य शुरू करवाने पर समस्त व्यापारी वर्ग एव आमजन ने मीडिया और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।


