सहायक कृषि अधिकारी पिंटू लाल मीणा का नवाचार बना किसानों की प्रगति का आधार
सोशल मीडिया के माध्यम से कृषकों को दे रहे हैं वैज्ञानिक खेती का ज्ञान
सवाई माधोपुर, 13 नवम्बर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी पिंटू लाल मीणा अपने परिश्रम, समर्पण और नवाचार के लिए देशभर में पहचान बना चुके हैं। विभागीय कार्यों के साथ-साथ वे सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को खाद, बीज, उन्नत तकनीकों और फसलों की आधुनिक विधियों की जानकारी नियमित रूप से प्रदान कर रहे हैं, जिससे प्रदेश सहित देशभर के कृषकों को लाभ मिल रहा है।
श्री मीणा के इस प्रयास से किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने और आमदनी में सुधार करने में सफलता मिल रही है। उनके वीडियो और मार्गदर्शन कृषि प्रसार को नई दिशा और ताकत प्रदान कर रहे हैं।
बी.एल. मीणा अपर मुख्य सचिव उद्यान, रेशम एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तरप्रदेश ने पिंटू लाल मीणा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “उनका नवाचार एवं समर्पण भाव कृषि क्षेत्र की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।” गौरतलब है कि पूर्व में उत्तरप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मीना के कार्यो की प्रसंसा कर लखनऊ में सम्मानित कर चुके है मंत्री ने भी उत्तरप्रदेश में मीना को बुलाकर कार्यशाला का आयोजन करवाया है जिससे वहां के कार्मिकों और किसानों को लाभ मिला है
अपर सचिव उद्यान, प्रसंस्करण ने मीणा के उज्ज्वल भविष्य एवं निरंतर सफलता की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं।


