शिवराज बारवाल मीना
टोंक। स्मार्ट हलचल|जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर गुरूवार की शाम को समय साढ़े 3 बजे करीब एक मैसी ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत होने से बाईक सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को ईलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा जिला सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी अनुसार पुलिस थाना बरौनी से महज आधा किलोमीटर दूर पुलिया के पास जयपुर-निवाई की तरफ से बाईक पर आ रहे दो जनों को सामने से गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार मैसी ट्रैक्टर के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाईक ट्रैक्टर के पीछे के टायर व मरघाट के बीच जाकर फंस गई, बाईक पर सवार एक जना ट्रैक्टर के बीच में फंस गया, जबकि दूसरा युवक पास में ही नीचे गिर गया, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर कुछ राहगीरों व वाहन चालकों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने ट्रैक्टर व बाईक के बीच फंसे युवक को निकालकर तुरंत ही 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। साथ ही राहगीरों ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम व पुलिस थाना बरौनी को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा दोनों गंभीर घायल बाइक सवारों को ईलाज के लिए टोंक जिला सआदत अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे बरौनी थाना पुलिस के एएसआई राजा ने मौके से टक्कर मारने वाले मेसी ट्रैक्टर एवं क्षतिग्रस्त बाईक को जप्त कर पुलिस जाप्ता द्वारा बरौनी थाने पर भिजवाया गया और टोंक जिला सआदत अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति को देख पर्चा बयान लिए। पुलिस जानकारी अनुसार दोनों गंभीर घायल युवक अलीगढ़ थाना क्षेत्र के चोरू कस्बा निवासी विशाल नायक एवं दूसरा युवक दिनेश प्रजापत निवासी गाडौली पुलिस थाना उनियारा जिला टोंक का निवासी होना सामने आया। पुलिस द्वारा दोनों घायलों के परिजनों को सूचित किया गया एवं मामले की जांच शुरू की गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों का जिला सआदत अस्पताल में ईलाज जारी था।
घायलों या परिजनों की ओर से रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


