जयपुर पूर्व पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, 13 एंड्रॉयड फोन बरामद
जयपुर। जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व व पुलिस थाना आदर्श नगर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कब्जे से 13 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपियों ने शहर में दर्जनों वारदातें कबूल की हैं।
गिरफ्तार आरोपी: राहुल उर्फ जसविन्दर सिंह, शुभम उर्फ गुगल और विकास उर्फ हरियाणा। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल व पर्स छीनकर सस्ते दामों (₹500–₹1000) में बेचते थे। चोरी की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने पर उसे सुनसान जगह छोड़कर दूसरी मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे।
खुलासा हुई वारदातें
- 12 अक्टूबर: थाना एसएमएस हॉस्पिटल इलाके से वीवो मोबाइल छीना।
- 21 अक्टूबर: आदर्श नगर इलाके से वीवो मोबाइल छीना।
- 26 अक्टूबर: जवाहर नगर इलाके से मोटोरोला मोबाइल छीना।
- 9 अक्टूबर: जवाहर नगर के राम मंदिर इलाके से वनप्लस मोबाइल छीना।
- 11 नवंबर: पिंक स्क्वायर मॉल, आदर्श नगर के सामने से सैमसंग मोबाइल छीना।
- करीब 15 दिन पहले: माणक चौक इलाके से एक मोटरसाइकिल चोरी।
- अन्य: करीब 8 एंड्रॉयड मोबाइल स्नैचिंग की तस्दीक जारी।
बरामदगी
- मोबाइल: 13 एंड्रॉयड फोन
- वाहन: 1 चोरी की मोटरसाइकिल (थाना माणक चौक, जयपुर उत्तर क्षेत्र से चोरी)
पुलिस नेतृत्व व कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन (IPS) के निर्देशानुसार, अपराधों की रोकथाम हेतु सख्त कार्रवाई के तहत संयुक्त टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (RPS) के सुपरविजन और सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर लक्ष्मी सुधार (RPS) के निर्देशन में कार्रवाई संपन्न हुई।
थाना आदर्श नगर में मुकदमा नं. 266/25, धारा 304(2) बी.एन.एस. में मामला दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
संयुक्त टीम
नेतृत्व: मनीष गुप्ता (पु.नि.) थानाधिकारी, थाना आदर्श नगर; बन्ना लाल (उ.नि.) प्रभारी, जिला विशेष टीम, जयपुर पूर्व।
सदस्य: छीतरमल (स.उ.नि.), अविनाश (हेड कांस्टेबल नं. 2083), तुलसीराम (हेड कांस्टेबल नं. 644), राजेश (कांस्टेबल नं. 7730), विजय सिंह (कांस्टेबल नं. 11194), उदय सिंह (कांस्टेबल नं. 11075), देवेन्द्र (कांस्टेबल नं. 11068), नीरज (कांस्टेबल नं. 11204), पवन (कांस्टेबल नं. 12075), हेमन्त (कांस्टेबल नं. 12078), जितेन्द्र सिंह (चालक, कांस्टेबल नं. 5500), जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व; आनु कुमार (कांस्टेबल नं. 11418), मुस्ताक (कांस्टेबल नं. 4827), थाना कानोता, जयपुर पूर्व।
विशेष भूमिका: धर्मेन्द्र (कांस्टेबल नं. 10390), हरूराम (कांस्टेबल नं. 10161), जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व; धर्मेन्द्र (कांस्टेबल नं. 9109), थाना आदर्श नगर, जयपुर पूर्व।
पुलिस का कहना है कि संयुक्त कार्रवाई से शहर में मोबाइल स्नैचिंग और संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। आगे की जांच में अन्य वारदातों की तस्दीक की जा रही है और बरामद मोबाइलों के वास्तविक मालिकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।


