भीलवाड़ा। राजेन्द्र मार्ग स्कूल के सिंधु नगर परिसर में संचालित कक्षा 1 से 8 के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर मेले का भव्य और सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह गहलोत, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत पूर्णकालिक राकेश मीणा द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रान्त पूर्णकालिक राकेश मीणा ने विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा उन्हें देशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय प्रभारी राजेश शर्मा, योगेश दाधीच, भागचंद जैन उपस्थित थे।
मेले में बच्चों द्वारा लगाई गई विभिन्न खाद्य वस्तुओं की स्टॉलों, जिसमें दही-पापड़ी, पानी पूरी, कटोरी चाट, समोसे और विभिन्न खेलों की स्टॉलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह और उमंग देखने को मिली। अभिभावकों व आगन्तुकों ने नन्हें विद्यार्थियों के इस प्रकार के आयोजन की सराहना की।
विद्यालय प्रशासन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उक्त मेले के सफल आयोजन में रश्मि इंटोदिया, निर्मला देवी सोडानी, वीणा जोशी, सरोज धाकड़, इन्द्रा सोमानी, लीना सैनी, पूजा शर्मा, सुमन शर्मा, शाईन खान, रानू सोमानी, आशा माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।


