भीलवाड़ा । बिहार की सीतामढ़ी की परीहार विधानसभा सीट जहाँ भीलवाडा सांसद दामोदर अग्रवाल प्रभारी रहे वहां से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी ने 17000 हजार वोटो से विजय प्राप्त की ।सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि पिछली बार इसी सीट से भाजपा की उम्मीदवार 1569 वोटो से ही जीती थी परिहार सीट की जीत से सांसद अग्रवाल का आलाकमान की नजर में ग्राफ बढेगा निश्चित ही पार्टी में कद व पद में इज़ाफ़ा होगा क्योंकि सांसद अग्रवाल पूर्व में जहाँ भी प्रभारी रहे।वहां भाजपा पार्टी ने विजयश्री प्राप्त की व पार्टी का परचम लहराया है ।


