लाखेरी – स्मार्ट हलचल|शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एसीसी काॅलोनी में एक शिक्षक के मकान में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार डीएवी स्कूल में कार्यरत भूपेश अपने विद्यालयीय कार्य में व्यस्त थे, वहीं उनकी पत्नी भी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल थीं। इसी दौरान घर सूना पाकर चोर पीछे के रास्ते से मकान में घुसे और जेवरात सहित कीमती सामान व नकदी पार कर फरार हो गए।
दोपहर बाद जब मकान मालिक भूपेश घर लौटे तो कमरों के बिखरे हालात देखकर हैरान रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर भारी दहशत है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती हैं।
क्षेत्रवासियों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर रोष
लाखेरी थाना क्षेत्र के कई निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से बाइक चोरी और मकानों के ताले टूटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब तक 40 से 70 मोटरसाइकिलों की चोरी की शिकायतें आ चुकी हैं।
20–30 मकानों के ताले टूटने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
कई मामलों में अब तक ठोस खुलासा नहीं हो पाया है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को इलाके में गश्त और सक्रियता बढ़ानी चाहिए, ताकि बढ़ती वारदातों पर लगाम लग सके।
इधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि वे सभी मामलों में जांच कर रहे हैं, और सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


