बाल दिवस समारोह में बच्चो के साथ माताओं ने भाग
जनभागीदारी से जन जन साक्षर बनाना लक्ष्य
काछोला 14 नवम्बर-स्मार्ट हलचल| उल्लास नवभारत कार्यक्रम हेतु मोबिलाइजेशन व वातावरण निर्माण के तहत माण्डलगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्पना शर्मा के निर्देशानुसार व ब्लॉक कॉर्डिनेटर विनोद कुमार कोली के सानिध्य में क्षेत्र के धामनिया प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस पर असाक्षरों व नवसाक्षरों ने जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।संस्था प्रधान एमएस रँगरेज ने कार्यक्रम में नवसाक्षरों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ से संर्पक कर एसआईआर कार्यक्रम में सहयोग देकर फॉर्म सबमिट करें,चेयर रेस,रस्सा रेस,पोस्टर,निबंध,गीत,नृत्य सहित आदि गतिविधियां आयोजित कर वातावरण निर्माण कर असाक्षर व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना,और अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करना,मोबिलाइजेशन के तहत सभी वर्गों के लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करना जिससे जन जन साक्षर का लक्ष्य हासिल हो सके।
प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने बताया कि गतिविधियों में चांदू देवी,अनिता,समदु बा,राजु नाथ,गुड्डी नाथ,ममता नायक,पार्वती कंजर,चांदू कंजर,गुड्डी कुमारी,सीमा देवी,हिना,श्याम लाल,मनभर,जमना,गीता आदि ने भाग लिया।विजेताओं को समारोह में समदु बा व चंदा देवी,टीना कुमारी तेली ने नवसाक्षरों की सफलता की प्रेरणादायक कहानियां सुनाकर उन्हें तिरंगा पट्टी उपरणा ओढाकर व ट्रॉफ़ी देकर पुरुस्कृत किया।इस अवसर पर एमएस रँगरेज,पंकज त्रिवेदी,टीना कुमारी,गीता देवी,सीमा देवी सहित आदि उपस्थित थे।


