Homeराजस्थानकोटा-बूंदीराजस्थान में कांग्रेस के भाया ने लहराया उप चुनाव में अंता विधानसभा...

राजस्थान में कांग्रेस के भाया ने लहराया उप चुनाव में अंता विधानसभा क्षेत्र से जीत का परचम

जयपुर से बारां तक कांग्रेस में जश्न, रंधावा टोढासरा गहलोत जुली ने दी बधाईयां, प्रथम राउंड से ही रहे भाया आगे

बूंदी- स्मार्ट हलचल|अंता विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव में प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज करने व प्रमाण पत्र लेने के बाद पत्रकारों के बीच मुखाबित होते हुए कहा कि यह जीत जनता की जीत है। में उन सभी मतदाताओं अंता विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग माताबहिनो युवाओं का शुक्र गुजार हूं जिन्होंने अपना मत व समर्थन देकर विजय बनाया में मेरे काग्रेस पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने यहां आकर मुझे संभल प्रदान किया

राष्ट्र का वाचन विष्णु भारद्वाज अंता/बारां, 14 नवम्बर।

बारां । अंता । विधानसभा उपचुनाव 2025 बारां अंता विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी कांग्रेस के गढ़ को भेद नहीं सकी। कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने त्रिकोणीय कड़े संघर्ष के बाद 15हजार 612 मतों से अपनी जीत दर्ज कर भाजपा के मोरपाल सुमन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को हराया। इस सीट पर तीनों की कांटे की टक्कर कड़ा मुकाबला माना जा रहा था मतगणना के शुरू आत में ही कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाते चले वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भी भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन

से चोदहवें राउंड तक बढ़त बनाई रखीं पन्द्रहवें राउंड से मोरपाल सुमन ने नरेश मीणा को पीछे छोड़ बढ़त बनाई जो अंतिम राउंड में दुसरे व तीसरे नंबर के लिए जब से यह सीट बनी हैज्यादातर कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया का कब्जा रहा है प्रथम बार प्रमोद भाया ने भाजपा के कद्दावर नेता रहें रघुवीर सिंह कौशल को हराया दूसरी बार भाजपा के ही वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण गालव को मात दी तीसरे चुनाव में भाजपा के बूंदी हिंडोली से आए प्रभु लाल सैनी से हार का मुख देखना पड़ा वही चोथी बार के चुनाव में भाया ने सेनी को हराकर अपना परचम लहराया फिर अगले आम

का डेट वर्ष भी सुख नहीं भोग पायें और उनके एक 20 वर्ष पुराने केस में 3 वर्ष

चुनाव में झालावाड़ मनोहर थाना से आए कंवरलाल मीणा ने भाया को पटकनी दे मारी कवर लाल मीणा अपनी सता

का कारावास होने के कारण मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा खाली हुई अंता विधानसभा सीट पर एक बार फिर उपचुनाव की तलवार लटक गई इस पर राजनीतिक गलियारे में काफी उठा पटक चलती रही विधायक कंवरलाल मीणा के समर्थक अंत तक यही सोचते रहे की कंवर लाल जी की सजा राज्यपाल माफ कर देंगे परंतु राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा नहीं हो सका। अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपचुनाव की घोषणा चुनाव की घोषणा कर दी चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल सक्रिय हो गए और कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया पर

दांव लगाया उधर भाजपा में टिकट मांगने वालों की लंबी कतार होने के कारण काफी समय तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की अंत समय में भाजपा की कोर कमेटी ने मोरपाल सुमन पर अपना दावा खेला मोरपाल सुमन सरपंच वह वर्तमान में पंचायत समिति बारां में प्रधान पद पर काबिज है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES