पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर मे इन दिनों एक नाबालिगों का गिरोह काफी सक्रिय है । ये नाबालिग मौका पाकर दुकानों के ताले तोड़कर दुकानों में प्रवेश कर वारदातों को अंजाम दे देते है ।ऐसी ही एक ताजा घटना शुक्रवार शाम को प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पुर रोड़ पर शनि मंदिर के पास से सामने आई है। वह तो गनीमत रही कि जिस वक्त नाबालिग दुकान के गेट का ताला तोड़ रहा था उस वक्त दुकान मालिक दुकान पर पहुंच गया, और उसने उस नाबालिग को पकड़ लिया,मगर नाबालिग का एक साथी मौके से फरार हो गया।वही यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई । रूक्मणी टेक्नोलॉजीज दुकान के मालिक दशरथ भारद्वाज ने बताया कि उसकी पुर रोड पर सीसीटीवी कैमरे की दुकान है। आज शाम को वह अपने किसी कार्य से गया था,इसी दौरान शाम करीब 4.45 मिनिट पर जैसे ही वह दुकान के बाहर पहुंचा तो वहां दो नाबालिग बच्चे उसकी दुकान के गेट का लोहे की एंगल से ताला तोड़ रहे थे ।उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर दोनों नाबालिग वहां से भागने लगे तो उसने एक नाबालिग को पकड़ लिया । फिर उसने प्रताप नगर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ।


