नागपाल शर्मा
अलवर:-स्मार्ट हलचल/राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को रामगढ़ विधान सभा के बडौदामेव में बड़ौदामेव लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित मत्स्य कॉलेज के सामने आभार सभा को सम्बोधित किया ।
आभार सभा को लेकर भाजपा से लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तयारियां की गई थी।मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बड़ौदामेव हेलीकॉप्टर से मत्स्य कॉलेज के पास बनाए गए हेलीपेड पर दोपहर 1.30 पहुंचे। जहा से सड़क मार्ग से गंडूरा रोड स्तिथ सभा स्थल पहुंचे।जहा ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम,जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत,वन मंत्री संजय शर्मा,जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, बाबा बालक नाथ,भाजपा नेता जय आहूजा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय नरुका,रामवतार चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्र जीत सिंह पाठा,पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, भाजपा नेता बनाराम मीना,डॉ जसवंत सिंह यादव,बड़ौदा मेव नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रूपचंद,पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व जयपुर संभाग प्रभारी पंडित धर्म वीर शर्मा अभय समाज के अध्यक्ष,राजेन्द्र कसाणा द्वारा स्वागत किया गया। सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भारत माता व भरथरी बाबा के जय कारे के साथ शुरुआत की सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की जब जब सरकार आती है भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते है वह करते है। मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी योजना के बारे में आमजन को बतलाया और कहा की यह योजना 2003 व 2004 में हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्नमानी अटल बिहारी वाजपेई जी का सपना था की नदियों से नदियों को जोड़ना है और उस समय यह पूर्वी राजस्थान कैनाल की आवाज आई थी और नदियों से नदियों को जोड़ने का काम माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने प्रारंभ किया था। लेकिन उसके बाद कांग्रेस की सरकार आ गई और कांग्रेस की सरकार आने के बाद यह नदियों से नदियां जोड़ने का काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। मैं आपको यह बात इसलिए ध्यान दिलाना चाहता हूं की जनता के हितों को देखने वाले जनता के हितों को सोचने वाले भाजपा कार्यकर्ता और नेता होते हैं जो जमीन से जुड़े होते हैं। ओर पैर जमीन पर टिके होते हैं। कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं।गरीबी हटाने का वादा किया है।लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं इस कांग्रेस की सरकार ने आज तक ऐसा कोई काम नहीं किया दादा जी ने भी यही वादा किया था की हम गरीबी हटाएंगे, पिताजी ने भी वही वादा किया बीच में ओर आए फिर सोनिया जी ने भी यही वादे किए
मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा की जो हमने वादे किए थे वह सभी वादे पूरे किए जाएंगे भाजपा ने वादे किया की हमारी पूर्ण बहुमत में सरकार आएगी तो हम धारा 370 हटाएंगे तो केंद्र में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार आने पर धारा 370 को हटाया हमने कहा रामलला भी आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे और बना दिया। हमने यह कहा था देश के यशस्वी प्रधान मंत्री ने इनको तारीख भी बताई निमंत्रण भी दिया और 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इआरसीपी के तहत सभी को बहुत जल्दी पानी की व्यवस्था की जाएगी। ओर कहां कि हर व्यक्ति को घर में गाय पालनी चाहिए ओर उसकी रक्षा करनी चाहिए।गौ सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया है। ऐसे पुण्य को सभी को लेना चाहिए।