Homeराजस्थानकोटा-बूंदीघाड़ थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा को दी भावनात्मिक विदाई

घाड़ थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा को दी भावनात्मिक विदाई

घाड़ थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा को दी भावनात्मिक विधाई।

अविनाश मीणा दूनी/ घाड़

स्मार्ट हलचल/क्षेत्र वासियों ने कहा कि थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा का छ माह का कार्यकाल बहुत ही अच्छा व सराहनीय रहा।बहुत ही कम समय में क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर जनता के दिलों में जगह बनाई। अपने प्यार प्रेम से एक पहचान छोड़ी है, जो पुलिस व आमजन के बीच में विश्वास कायम किया।
कोई भी व्यक्ति बिना किसी डर के सीधा थानाधिकारी से संपर्क किया व अपनी समस्या का संतोषजनक समाधान हुआ।
थानाधिकारी ने पुलिस व जनता के बीच में भय को समाप्त कर जनता से सीधा संबंध बनाकर बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में जगह बनाई।
घाड थाना अधिकारी का तबादला वर्तमान में नवनिर्मित भीलवाड़ा के शाहपुरा जिला में हुआ है।
वहीं अब उनकी जगह देवेंद्र सिंह होंगे घाड थाना अधिकारी जो नगरफोर्ट थाने से रिलीव होकर आए हैं
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, डीआर.जगदीश मीणा सीआर. प्रेम जी चांदसिंह पुरा, लक्ष्मण मीना डाटून्दा सरपंच जनप्रतिनिधि रमेश देवतवाल अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी घाड़ के अध्यक्ष मुकेश देवतवाल, राजाराम लालावत पत्रकार, इरफान आजमी धुआं कला मंडल अध्यक्ष,
अविनाश मीणा पत्रकार, श्री राजेश पहाड़िया, बाबू लाल देवतवाल, भगवान सिंह राजपूत, सोहन मीणा खरोई, रामनिवास मीणा, मोजी मीणा आदि पदाधिकारीयों, कार्यकर्ता ने माला व साफा बंधवाकर सम्मान से भावनात्मक रूप से विदाई दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES