Homeभीलवाड़ाशराब ठेकेदार के साथ लाखो की लूट का खुलासा 6 बदमाश गिरफ्तार...

शराब ठेकेदार के साथ लाखो की लूट का खुलासा 6 बदमाश गिरफ्तार 3 बापर्दा

भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार के साथ हुई लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को बापर्दा और तीन अपराध में साथ देने वाले 3 यानी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन और आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने इस बड़ी लूट की वारदात का खुलासा तीन दिन में कर दिया । बीती 23 फरवरी की रात आसींद निवासी नोरतमल मेवाड़ा शराब ठेकेदार दुकान से कलेक्शन लेकर घर जा रहा था तभी भीलवाड़ा रोड पर बाइक सवार तीन जनों ने ठेकेदार की बाइक को धक्का मारा वह नीचे गिर गया और बदमाश 8 लाख 15 हजार रु से भरा बैग छीनकर फरार हो गए पीड़ित ने आसींद थाने में मामला दर्ज करवाया पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी लगाई । गहन छानबीन और सोशल मीडिया के साथ मुखबिर की सहायता लेकर बदमाशो को ढूंढ निकाला और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भीलवाड़ा निवासी 21 वर्षीय गौतम सिंह, 22 वर्षीय विष्णु हरिजन, 24 वर्षीय अज्जू उर्फ अजय साइमन को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया साथ ही इनके सहयोगी दिलीप मेवाड़ा आसींद, भगवान मेवाड़ा रतनपुरा बदनोर, सद्दीक मोहम्मद सूठेपा बडलियास को भी गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 200 से ज्यादा सी सी टी वी फुटेज खंगाले और रूट मैप देखे । पूछताछ में आमने आया की आरोपियों ने दो महीने पहले आसींद के बाहर शराब पार्टी की थी उस दौरान प्रार्थी की दिनचर्या को भाप लिया और मोटी रकम हाथ आने के चलते वारदात को अंजाम दिया । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर लूट की रकम वसूलने के प्रयास कर रही है । टीम में कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह, करेड़ा थाना अधिकारी अर्जन लाल के अलावा कांस्टेबल डी एस बी शाखा राघवेंद्र सिंह ( विशेष योगदान ) को शामिल किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES