Homeभरतपुरहिण्डौन निवासी मदन मोहन भास्कर को मिला राज सम्मान,Raj honor to Hindaun...

हिण्डौन निवासी मदन मोहन भास्कर को मिला राज सम्मान,Raj honor to Hindaun Bhaskar

जयपुर में हुआ राज सम्मान समारोह का आयोजन,

पूर्व में भी मिल चुका है भास्कर को राज सम्मान

हिण्डौन सिटी।स्मार्ट हलचल/भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जयपुर में मंगलवार को राज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिण्डौन सिटी के बीमा सलाहकार मदन मोहन भास्कर को उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षेत्रीय प्रबंधक जे.पी.एस. बजाज, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक दिनेश तनानिया, विपणन प्रबंधक ग्रीजेश वर्मा द्वारा साफा,माला,शील्ड,भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतीक चिह्न,गुलदस्ता आदि भेंट कर सम्मान किया । समारोह का मंच संचालन सीएलआईए प्रबंधक डॉ.श्रीपत वर्मा ने किया।

हिण्डौन सिटी के शाखा प्रबंधक हरिमोहन मीणा ने बताया कि हिण्डौन सिटी के जीवन बीमा सलाहकार मदन मोहन भास्कर को पूर्व में भी राज सम्मान,दोहरा शतकवीर सम्मान,उड़ीसा,जयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर आदि जगहों पर अनेक बार अनेक सम्मान मिल चुके है।

प्रशासनिक अधिकारी मेंटर शाखा हिण्डौन सिटी रूप चंद शर्मा, सहायक शाखा प्रबंधक गिरीश कुमार मीना व मुख्य जीवन बीमा सलाहकार लक्ष्मण ने जानकारी देते हुए बताया कि एलआईसी द्वारा अभिकर्ताओं के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें मदन मोहन ने उत्कृष्ट कार्य किया। इसी उपलक्ष्य में भास्कर को राज सम्मान मिला है। भास्कर समाज सेवी,परोपकारी,व्यवहार, शील, मेहनती, ईमानदार तो हैं ही कार्यक्षमता,निपुणता का धनी भी हैं। इन्हें पत्रकारिता व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिल्ली में सम्मान मिल चुका है।

मदन मोहन भास्कर ने बताया कि अपना व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा कराना अनिवार्य है। अपनी कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा को आपातकाल के लिए बचा कर रखना चाहिए।

भास्कर को राज सम्मान मिलने पर हिण्डौन विधायक अनिता जाटव, सभापति बृजेश कुमार, प्रधान विनोद कुमार,पूर्व सभापति अरविंद जैन, जिला प्रमुख प्रतिनिधि लक्खीराम, डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता, डॉ. रामराज मीना,डॉ. प्रेम सिंह गोगा,डॉ. आशीष शर्मा,डॉ.नंदमोहन सुमन, डॉ.लाखन सिंह,डॉ.बिजेंद्र वर्मा ,डॉ.राकेश करसोलिया, डॉ. मधुसूदन जाटव, डॉ. आर.एल.कोली, डॉ.दीपक चौधरी, छल्लेश्वर,वीरसिंह बनकी, प्रेम देवरेनिया, ठेकेदार हट्टी राम,उदयभान,रामप्रसाद, रामबाबू,शेरा करसौली, प्रीतम,बिजेंद्र ठेकेदार,ओमप्रकाश सुमन,ओमप्रकाश वर्मा, भूपेंद्र सोनवाल,अजीम खान,अमर सिंह बाबा, पूरनमल,एडवोकेट रघुवीर ,शान्तिलाल करसोलिया, राजवीर, प्रेम सिंह,मुकेश,पुष्पेंद्र गारूवाल,रिंकू खेडी हैवत,सतीश बनकी,बृजेश जाटव,देसराज,अश्वनी पार्षद,
रवि तिवारा,सुरेंद्र गढ़ी,दिनेश बाढ़,करतारसिंह,रामवीर जाटोलिया,पप्पू जाटव महू,प्यार सिंह मीणा,पिंटू मीणा बडौली,नवीन वाल्मीकि,नरेंद्र चौधरी,राकेश गोयल,रिंकी गुम्बर,भूदेव सरपंच पीयूष दत्ता, गोपेन्द्र पावटा,बलवीर सिंह बैंसला,ब्रह्मसिंह भादौला, दीपेश लहकोडिया,नरेंद्र चतुर्वेदी,कपिल बैनीवाल,ओमप्रकाश डागुर, हरेंद्र डागुर, हरिमोहन सैनी, तेजसिंह महावर, मनोज जेईएन, बब्ली चतुर्वेदी,नफीस अहमद,पंकज जैन,ईश्वरसिंह धाकड़,करतार चौधरी धंधावली,एवं शाखा के सभी कर्मचारियों सहित हज़ारों लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए व्यक्तिगत व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएँ दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES