गंगापुर । गंगापुर चरोट चौराहे पर टायर फटने के कारण यात्री बस पलट गई। बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्रियों को हल्की चोटें लगी । मौके पर पहुंचे राहगीरों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस में फंसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बस पलटने के कारण बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई । वही हाहाकार मच गया, बस में सवार अधिकांश यात्री महिलाएं थी। यात्री बस भेरुनाथ ट्रैवल्स की गंगापुर से आमेट जा रही थी। बस पलटने से कोई जनहानि नहीं हुई। घायलो को नजदीक मोखुंदा चिकित्सालय में पहुंचाया गया। सूचना पर रायपुर पुलिस व गांव के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची ।


