गंगापुर के साबिर हुसैन को भारतीय जीवन बीमा निगम से मिला राज सम्मान
जयपुर में हुआ राज सम्मान समारोह का आयोजन,
मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल/भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जयपुर में मंगलवार को राज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गंगापुर के बीमा सलाहकार साबिर हुसैन को उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षेत्रीय प्रबंधक जे.पी.एस. बजाज, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक दिनेश तनानिया, विपणन प्रबंधक ग्रीजेश वर्मा द्वारा साफा,माला,शील्ड,भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतीक चिह्न,गुलदस्ता आदि भेंट कर सम्मान किया। समारोह का मंच संचालन सीएलआईए प्रबंधक डॉ.श्रीपत वर्मा ने किया। साबिर के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही।इनको पूर्व में भी राज सम्मान,दोहरा शतकवीर सम्मान,उड़ीसा,जयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर आदि जगहों पर अनेक बार अनेक सम्मान मिल चुके है।बताया कि एलआईसी द्वारा अभिकर्ताओं के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें साबिर ने उत्कृष्ट कार्य किया। इसी उपलक्ष्य में राज सम्मान मिला है। साबिर समाज सेवी,परोपकारी,व्यवहार, शील, मेहनती, ईमानदार तो हैं ही कार्यक्षमता,निपुणता का धनी भी हैं। साबिर ने बताया कि अपना व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा कराना अनिवार्य है। अपनी कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा को आपातकाल के लिए बचा कर रखना चाहिए।