ई-गवर्नेंस सेवाओं का प्रशिक्षण दिया
महेन्द्र नागौरी
भीलवाड़ा/ स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग भीलवाड़ा द्वारा जिले में कार्यरत स्थानीय सेवा प्रदाताओं एवं ईमित्र संचालकों को ईमित्र के माध्यम से विभिन्न ई-गवर्नेंस योजनाओं के द्वारा उपलब्ध करवायी जाने वाली सेवाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे कि ईमित्र पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ आमजन को सुगमता से मिल सके।
संयुक्त निदेशक पवन नानकानी ने बताया कि पीएम किसान ई-केवाईसी, नया पेन कार्ड/अद्यतन एवं अन्य कई नई सेवाओं का लाभ आमजन द्वारा ई-मित्र के माध्यम से लिया जा सकता है। इन सेवाओं का प्रशिक्षण उपस्थित LSP एवं ई-मित्र को प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में ही ई-मित्रों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अंतर्गत 1 मार्च 2024 से प्रत्येक ई-मित्र को ID Card पहनने हेतु निर्देशित किया गया।
इस प्रशिक्षण में जिला स्तर पर, एसीपी (उपनिदेशक) आबिद हुसैन अंसारी एवं नवनीत कुमार सोमानी एवं सूचना सहायक निरंजन खोईवाल उपस्थित थे।