छीपाबड़ोद– स्मार्ट हलचल/कार्यालय मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा छिपाबडोद द्वारा आई टी कंपनी रेदियंट हाडोती कीअवेध रूप से दी गई आधार मशीन जिसका संचालन होता हुए पकड़ा गया शिक्षा विभाग कि सूचि मे नाम आने पर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने fir के आदेश दिए पूर्व मे ऐसा मामला अंता मे देखा गया जहा पर उपखंड अधिकारी द्वारा मशीन को जप्त करके कार्येवाही कि गई शिक्षा विभाग द्वारा मशीन नरेन्द्र बैरवा और धनराज नागर के अलोट कि थी लेकिन सूचि मे सहवाग मीणा का नाम आने पर शिक्षा विभाग हरकत मे आ गया और तुरंत अवेध मशीन चलाने और uidai के नियमो के उल्धन के आरोप मे एफ आई आर कराने के आदेश दिए वही रेदियंट कंपनी के कर्मचरियों द्वारा ओपरेटर पर दबाव बनाया जा रहा है आधार ओपरेटर यूनियन कंपनी के खिलाफ जल्दी से सकती से एक्शन लेगी