बीगोद@स्मार्ट हलचल/बीगोद कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं दे रहे एक डॉक्टर को मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एपीओ कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पूरी गोस्वामी ने मंगलवार को आदेश जारी कर बीगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विवेक तंवर को एपीओ कर जिला कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
बीगोद अस्पताल के डॉक्टर विवेक तंवर ने मुख्य चिकित्सा प्रभारी और अस्पताल में संचालित सेवाओं को लेकर गलत बयानबाजी की थी। जिसको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गोस्वामी ने गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर तंवर को एपीओ कर दिया।