शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग, सीएम के नाम शिक्षको ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
बूंदी।राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री ने बारां, कोटा व संपूर्ण राजस्थान में शिक्षकों को निलंबित करने की सभा में घोषणा करने व शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबन आदेश जारी करने से शिक्षको में भय का माहौल बना हुआ है। इससे शिक्षक समुदाय में आक्रोश है। अगर तुरंत आदेश वापस नहीं लिया तो जल्दी ही पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बूंदी जिलाध्यक्ष धनराज मीणा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि जांच पड़ताल के मनमाने तरीके से जिला केंडर के प्रबोधक, अध्यापकों को जिले से दूरस्थ स्थान और बीकानेर एपीओ किया जा रहा है। इस वजह से शिक्षक समुदाय काफी असहाय महसूस कर रहा है इसलिए शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जवाहरलाल मेघवाल ने बताया कि बहन हेमलता वर्मा ,खजूरी, सांगोद जिला कोटा व संपूर्ण राजस्थान के जो शिक्षक बिना किसी वजह से जिला बदर किया गया है और निदेशालय एपीओ किए गए हैं उन्हें तुरंत बहाल कर मूल स्थान पर लगाया जावे।बारा जिले के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी को अपने क्षेत्राधिकार का उल्लंघन करने के कारण तुरंत प्रभाव से निलंबन किया जाए। बहन हेमलता वर्मा द्वारा लॉक कर्तव्य में बाधा डालने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था उन पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करे। ज्ञापन देने में वीरमदेव मेहरा, जिला उपाध्यक्ष लोकेश कुमार राठौर, घनश्याम बोयत,बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष मानमल मीणा,
दिनेश कुमार वशिष्ठ, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि इंद्र सहाय, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि लेखराज, पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि शंकर लाल, अनवार अहमद, मोइनुद्दीन चिश्ती, किशन लाल वर्मा, गुलाम मुस्तफा,राजाराम, कार्यालय प्रभारी उदय लाल मीणा , अपना मित्र परिषद के जिला अध्यक्ष गोपाल लाल वर्मा, असगर हुसैन, मो.नियाज़ , तुलसीराम मीना,हेमराज,रामसिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।