आसींद । रोहित सोनी
आसींद थाने के अंतर्गत कटार गांव में बुधवार मध्य रात्रि को लगभग 2:00 बजे चोरों द्वारा बस स्टैंड पर श्री लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स की दुकान पर सत्यनारायण पिता ईश्वर दास वैष्णव की दुकान पर अज्ञात चोरों ने₹50 हजार रोकड़ सहित हजारों रुपए की चांदी ले गए वही पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई । दुकानदार सत्यनारायण वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम 8:00 बजे दुकान मंगल करने के बाद घर चले गए वहीं बुधवार प्रातः दुकान पर आए तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। सीसीटीवी कैमरे खगालने पर चोरों की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । वही बताया कि गल्ले में 50 हजार रूपए सहित चांदी के जेवरात थे जो चोर ले गए । आसींद पुलिस को सूचना दी गई आसींद पुलिस मौके पर पहुंची चोरो की तलाश में जुट गई ।