republic day celebration
स्मार्ट हलचल/
@ महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में बैठक सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समारोह स्थल पर व्यवस्थाएं, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई एवं विभागवार अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे। जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां बनाने तथा पुरस्कृत होने वाले कार्मिकों के नाम समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर ऐसे अधिकारी / कर्मचारी ही सम्मानित किए जाएंगे, जिन्हें विगत 3 वर्षों में यह सम्मान नहीं मिला हैं। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य, नवाचार आदि करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।