विधायक जबर सिंह सांखला ने अधिकारियों कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश ईमानदारी से करना होगा कार्य
बदनोर । आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बदनोर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन बदनोर पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई |आईटी सेल प्रभारी ऋतुराज सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साधारण सभा की बैठक के दौरान आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र से क्षेत्रीय विधायक जबर सिंह सांखला, उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरूका, तहसीलदार सांवरलाल , एवं विकास अधिकारी केवाराम,तथा प्रधान ऐश्वर्या रावत सरपंच राजेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में बैठक प्रारंभ हुई जिसमें बद्दूर पंचायत समिति क्षेत्र से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में आ रही विभिन्न जल समस्याओं से विधायक सांखला एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया जिस पर विधायक सांखला ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र बदनोर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में आ रही जन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कर समाधान किया जाए वही विधायक सांखला ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें साथ ही आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दिन अपने-अपने घरों में दीपक जलाने तथा मंदिरों को सजाने के लिए सभी लोगों से अपील की वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को भी विधायक सांखला ने बताया कि 22 जनवरी को किसी भी हाल में विद्युत आपूर्ति बंद नहीं होनी चाहिए ।