जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति के वी सी हॉल में गुरुवार को जिला कलेक्टर ने जन सुनवाई कर के लोगों कि समस्याओं को सुनकर के उपस्थित अधिकारियों को समाधान के निर्देश प्रदान किए जन सुनवाई के रायसिहपुरा गांव की बुजुर्ग महिला की पेंशन चालू करवाने के साथ एक जने विधालय रेकार्ड में हाथों हाथ नाम शुद्धिकरण करवाया गया । जिला कलेक्टर द्वारा गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दैराश्री ने बनेड़ा तहसील क्षेत्र को शाहपुरा जिले के बजाय भीलवाड़ा जिले में रखने की मांग को लेकर के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ ही उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित रोडवेज व निजी बसों के बस स्टैंड पर नहीं आकर के बाईपास पर ही सवारियों को उतार कर के सिधे निकल जाने से शाहपुरा, जहाजपुर, केकड़ी सहित आदि स्थानों पर जाने आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में कई बार रोडवेज प्रबंधन तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है वहीं माताजी का खेड़ा तिराहे से हुरडा – बनेड़ा एसएच 39 -ए को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा बिच में अधुरा छोड़ कर के दुसरी जगह काम शुरू कर दिया गया जिसके कारण आमजन के साथ सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों चिकित्सालय, पुलिस थाना, उपखण्ड कार्यालय, पंचायत समिति आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर जिला कलेक्टर ने सम्बंधित विभाग से जानकारी के बाद अधुरे पड़े सड़क कार्य को तीन दिन में पुरा करवाने का भरोसा दिलाया इस दौरान मनीष दैराश्री, वार्ड पंच अनिल धावा, महावीर सोनी , सांवर लाल सहित अन्य जने उपस्थित थे जनसुनवाई के दौरान कुल अठारह आवेदन प्राप्त हुए जन सुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
सफलता की कहानी
(1) जिला कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान के सुल्तानगढ निवासी शंकर पिता मांगी लाल गाडरी ने उपस्थित होकर के उसके पुत्र का नाम रा उ प्रा वि सुल्तानगढ के विधालय रेकार्ड में शुद्ध करवाने का प्रार्थना पत्र पेश किया जिस पर जिला कलेक्टर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पारीक को नाम संशोधन करने के निर्देश प्रदान किए तथा परिवाद का हाथों हाथ निस्तारण करवाते हुए विधालय रेकार्ड में नाम शुद्धिकरण किया गया
(2)-इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान रायसिंहपुरा निवासी बाया देवी पत्नी धुकल पुरोहित की पेंशन चालू करवाने की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए हाथों पेंशन चालू करवा कर के परिवाद का निस्तारण करवाते हुए राहत प्रदान कि गई ।