पानी भरते वक्त पैर फिसलने से कुएं में गिरी महिला की मौत।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत फुलेता में रविवार सुबह 10 बजे पानी भरने कुएं पर गई महिला पूजा पति नरसी नायक उम्र 35 वर्ष निवासी फुलेता की अचानक पैर फिसलने से कुएं में गिर गई । महिला की मोके पर ही पानी मे डूबने से मौत हो गई । ग्रामीणों का कहना है कि पूजा नायक खेत पर काम करने गई थी, प्यास लगने पर कुवे पर पानी भरने गई थी जिसका पैर फिसल जाने के कारण कुए में गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।थानाधिकारी दिलीप सहल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे फुलेता से महिला की कुए में गिरने की सूचना मिली ,सूचना पर मय जाब्ता मोके पर पहुचे ,जहा पर भीड़ एकत्रित थी ,भीड़ को मोके से हटाकर ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया । जिसका नगरफोर्ट सीएससी पर पोस्टमार्टम करवाकर पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया ।