सांवर मल शर्मा
आसींद । उपखंड क्षेत्र के दौलतगड़ पंचायत मुख्यालय पर सिखवाल समाज की मीटिंग हुईं । जिसमे समाज सुधार सहित अनेक निर्णय लिए गए वही दक्षिण गुजरात सिखवाल समाज के अध्यक्ष मीठालाल उपाध्याय ने बताया कि समाज सुधार के साथ साथ शिक्षा पर भी जोड़ दिया जाएगा वहीं इस मौके पर दक्षिण गुजरात सिखवाल समाज के अध्यक्ष मीठालाल उपाध्याय दौलतगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल लाल उपाध्याय राधे श्याम पांडिया कन्हैया लाल उपाध्याय शांतिलाल उपाध्याय राजेश उपाध्याय दिनेश उपाध्याय प्रहलाद राय उपाध्याय शिव कुमार पांडिया कैलाश पांडिया
भेरुलाल पांडिया सांवर मल शर्मा आदि मौजूद रहे ।