पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । अस्पताल में भर्ती पत्नी के प्रसव के बाद बिस्तर लेने वैन लेकर ननिहाल गये युवक व उसके जीजा को ग्रामीणों ने चोर समझ कर वैन पर न केवल पत्थर व लाठियां बरसाई, बल्कि दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी,इतना ही नही इन हमलावरों ने युवकों से 18 हजार रुपये व चांदी की चेन और दो मोबाइल छीन लिये। घटना शाहपुरा जिले के नजदीकी गांव सुरली में हुई। घायल जीजा-साला को मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से दोनों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां ट्रॉमा वार्ड में उनका उपचार किया जा रहा है। पीडित बनेड़ा थाने के घरटा गांव निवासी महावीर प्रसाद भील ने बताया कि उसकी पत्नी दुर्गा को प्रसव के लिए तीन दिन पहले शाहपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया था। रविवार रात आठ-साढ़े आठ बजे दुर्गा ने बेटे को जन्म दिया। महावीर ने बताया कि उसने अपने जीजा भैंरूखेड़ा निवासी ताराचंद भील को भी शाहपुरा बुलवाया था। इसके बाद जीजा-साला बिस्तर व अन्य सामान लेने अपने ननिहाल सुरली गांव गये थे। दोनों ननिहाल से बिस्तर आदि लेकर ननिहाल से पुनः वैन में बैठकर शाहपुरा के लिए रवाना हुये। तब रात के साढ़े ग्यारह बज रहे थे। गांव की एक गली में आठ दस युवकों ने वैन पर पत्थर फेंके। इसके बाद लाठियां भांज कर वैन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। ये लोग, उसे व जीजा को चोर समझ कर मारपीट करने लगे। दोनों को बेरहमी से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। महावीर का आरोप है कि इन लोगों ने 18 हजार रुपये, दोनों के मोबाइल के साथ ही ताराचंद के गले से चांदी की चेन छीन ली। महावीर ने बताया कि बाद में सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे व जीजा को शाहपुरा अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया, जहां से उन्हें भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। महावीर ने बताया कि वे, हमला करने वालों को नाम से नहीं जानता, बल्कि चेहरे देखकर पहचान सकता है।