जे पी शर्मा
बनेड़ा – गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही निरीह पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए परिंडे बांधने का दौर हुआ शुरू । उपखण्ड मुख्यालय स्थित पुराना बस स्टैंड स्थित मानकुंड के पास स्थित प्राचीन वट वृक्ष पर पक्षियों के लिए मंगलवार को ग्यारह परिंडे बांधकर के उनमें दाना पानी डाला गया इस दौरान भेरुलाल रेगर, घनश्याम माली उपस्थित थे ।