अवैध शराब की दुकानें हटाने के लिए ज्ञापन दिया
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/कस्बे के वार्ड नंबर 13 शनि मंदिर रोड पर अवैध शराब बेचने को लेकर मोहल्ले वासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर शराब की अवैध दुकानें हटाने का अनुरोध किया।
मोहल्ले वासियों ने ज्ञापन में लिखा की वार्ड नंबर 13 शनि मंदिर रोड की तरफ 3 दुकान खुली हुई है जो अवैध रूप से शराब बेचते हैं।जिससे मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी कि सामना करना पड़ता है। शराबी शराब पीकर अपशब्दों का प्रयोग करते है जिससे मोहल्ले में रहने वाले महिलाएं व बच्चीयो घर से बाहर भी नहीं निकल पाते है। साथ ही छात्राओ ने बताया की हमारी अभी बोर्ड की परीक्षा चल रही है रात्रि के समय पढ़ाई करते समय शराबी शराब पीकर उत्पात मचाते जिसके चलते हमारी पढ़ाई नहीं पा रही है। ज्ञापन देते समय दौरान पुरुषों,महिलाएं,बच्चे मौजूद रहे।