लोगो के नाम पर बैंक एकाउंट बना साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
स्मार्ट हलचल @ महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/लोगों के नाम पर फर्जी बैंक एकाउंट बना साइबर ठगी के उपयोग में बैंक खातों को काम मे लेने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने गिरोह में शामिल 12 अन्य आरोपियों के नाम बताए।
नीमच मध्यप्रदेश निवासी जतिन सिंह पुत्र भरत सिंह गहलोत ने साइबर थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट में बताया कि उसके दुकान मालिक ने सरकारी योजनाओं के रूपये बैंक खाते में आने का प्रलोबन देकर उसके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में करंट अकाउन्ट खुलवाकर किसी बडे अधिकारी से बात करके उसे चित्तौडगढ़ उसके बैंक से सम्बन्धीत दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड देकर खाते को ऑन लाईन कराने के लिए भेजा। उसके अकाउण्ट के बदले 50 हजार रूपये देने के लिए कहा व उसके बैंक खाते मे बहुत सारे रूपये आयेगे जो उन्हें देने होंगे। इस पर जतिन को उक्त दोनो पर शंका हुई ओर बैंक अकाउन्ट के दस्तावेज वापस मांगे तो रविकान्त ने देने से मना कर दिया गया। जिस के बाद जतिन ने साइबर थाना पर धोखाधड़ी मामला दर्ज करवाया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये विशेष टीम गठन कर अज्ञात बदमाशों की तलाशी शुरू की गई। इस दोरान दोनो आरोपियों को डिटेन कर लाया गया। जिनसे पुछताछ कर आरोपी 22 वर्षीय रविकान्त पंचोली पुत्र शिव कुमार पंचोली निवासी गांव महाराज की खेडी डबोक पुलिस थाना डबोक जिला उदयपूर हाल परबतपुरा बाईपास जयपूर रोड खालसा पेट्रोल पम्प के सामने यश लुब्रीकेन्ट अजमेर पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर जिला अजमेर एवं 25 वर्षीय अंकित लखेरा पुत्र घनश्याम लखेरा निवासी मकान नम्बर 13, वार्ड नबंर 2, नाइयों की गली, चौधरी मोहल्ला, नीमच पुलिस थाना नीमच सिटी जिला नीमच राज्य मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जायेगा।
– ठगी के मामले में 12 जने शामिल
पुलिस पूछताछ में इन्होने बताया की इनकी टीम मे अन्य सदस्य भी है। जिसमें तोसिफ खान पठान चित्तौडगढ, सोनू पठान भीलवाडा, दिग्गविजय सिंह चुण्डावत उदयपूर, कुलदीप चौहान उदयपूर, मुकूल उदयपूर, शुभम मोची गंगरार, दीपक चित्तौडगढ़, विशाल चित्तौडगढ़, शाहरूख विजयनगर, निकू पण्ड़ित फतेहनगर, दिपांशु सुवालका, शुभम सेन चित्तौडगढ़ आदि व्यक्ति शामिल हैं।
– वारदात करने का तरीका
गरीब व कम पढ़े लिखे लोगों को सरकारी योजनाओं के रूपये बैंक खाते में आने का प्रलोभन दे, अकाउन्ट खुलवाकर अकाउन्ट के दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड. नैट बैकिंग आदि ले आगे बैचना व उन अकाउन्टों में फ़्रॉड के पैसों का लेनदेन करवाना।