बलवन्त जैन
स्मार्ट हलचल- कस्बे के शकरगढ़ चोराहे पर पंचायत समिति भवन के नज़दीक दोपहर के समय एक बेकाबू ट्रोले ने पैदल जा रही आंगनबाड़ी आशा सहयोगीनी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से भीलवाड़ा रेफर किया गया। गौरतलब है कि उपखण्ड क्षेत्र के उमा जी का खेड़ा में कार्यरत आशा सहयोगिनी सुनीता धाकड़ (35) पत्नी भूपेंद्र धाकड़ कस्बा स्थित पंचायत समिति कार्यालय के अंदर निजी कार्य से जा रही थीं। इसी दौरान दोपहर के समय तेज़ रफ़्तार से आ रहे बेकाबू ट्रोले ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक घटना स्थल से ट्रोला लेकर फरार हो गया जिसे थाना पुलिस ने दूर तक पीछा कर बुधपूरा से गिरफ्तार किया। वही घटना के बाद महिला के सिर में गंभीर चोट लगने पर मौजूद लोगों ने कस्बा स्थित अस्पताल पंहुचाया। जहाँ से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया। थाना पुलिस के द्वारा ट्रोला चालक ओर खलासी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई।


