बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरूडी में शुक्रवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया जिसमें लोकल इनफ्लुएंसर के रूप में मत्स्य ग्रुप आफ़ एजुकेशन की निदेशका अंजू जयसिंह मीना ने शिरकत की । इस अवसर पर निदेशिका अंजू मीणा ने विधार्थियों कों प्ररेणात्मक उद्बोधन दिया। इसके साथ ही विधालय की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करतें हुए टेबल टेनिस की टेबल प्रदान की । विधालय स्टाफ ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर व शाॅल उठाकर स्वागत किया। इस मौके पर निदेशिका अंजू मीणा,इंजी. जयसिंह मीणा,कोमल मीणा,सोनाली सहित विधालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।