रेल संरक्षा आयुक्त व डीआरएम संग 110
किमी की रफ्तार से स्पीड ट्रायल सफल !
शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन,परिचालन की सुगमता एवं सवारी गाड़ियों की गति बढ़ाने के साथ मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में फेफना-इंदारा, मऊ-शाहगंज (इंदारा मऊ को छोड़कर) विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण परियोजना (150.28 किमी) के अंतर्गत मऊ-शाहगंज रेलखण्ड पर पड़ने वाले सठियांव-खुरहट (18.2 किमी ) रेल खण्ड के विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण पूर्ण होने के पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त(उत्तरपूर्वी सर्किल) प्रणजीव सक्सेना द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एस.सी श्रीवास्तव, प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रेल विकास निगम लिमिटेड कमल नयन,मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत डिज़ाइन इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे सुरेश कुमार,उप मुख्य संरक्षा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे आशीष पाण्डेय, महाप्रबंधक विद्युत रेल विकास निगम लिमिटेड एस पी एस यादव , मुख्य परियोजना प्रबन्धक रेल विकास निगम लिमिटेड विकास चंद्रा, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पॉल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह , वरिष्ठमंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनयर (सामान्य) पंकज केशवानी ,वरिष्ठमंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, अपरमहाप्रबंधक , रेल विकास निगम लिमिटेड आशुतोष शुक्ला, मंडल इंजीनियर सामान्य प्रेम प्रकाश कुजूर सहित मुख्यालय व मंडल के सम्बंधित शाखा अधिकारी,वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं रेल विकास निगम लिमिटेड वरिष्ठ इंजीनियर उपस्थित रहे। निरीक्षण के अन्त में रेल संरक्षा आयुक्त ने अपनी स्पेशल ट्रेन से खुरहट से सठियांव तक का स्पीड ट्रायल 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफलता पूर्वक पूरा किया।
ज्ञातव्य हो की भारतीय रेलवे ने रेलवे प्रणाली के यात्री कॉरिडोर को मजबूत करने की परियोजना के एक भाग के रूप में,पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मऊ-शाहगंज खंड पर विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण का कार्य 2016-17 में आरम्भ किया था। दोहरीकरण की लाइन मौजूदा मुख्यट्रैक के किनारे बिछाई जा रही है। सठियांव – फरिहा रेल खण्ड को सीआरएस के निरीक्षण के बाद पहले ही खोला जा चुका है। जबकि खुराहट- सठियांव रेल खण्ड का कार्य पूरा होने के पश्चात आज सीआरएस निरीक्षण किया गया। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।