अवैध मादक पदार्थ गांजा की पौध लगाने पर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
3 किलो हरे गांजे के पौधों को किया जप्त
राजाराम लालावत
दूनी/टोंक
स्मार्ट हलचल/घाड पुलिस ने अवैध गांजा के हरे पौध लगाने के आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की है।पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार राजकुमार कस्बा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा,रामसिंह पुलिस वृताधिकारी देवली के निर्देशन में घाड थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक ने टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें महावीर माली के बाड़ेनुमा खेत बरडा ढाणी तन कस्बा घाड से आरोपी महावीर पुत्र मांगीलाल जाति माली उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 4 थाना घाड जिला टोंक द्वारा बिना आज्ञा पत्र के अवैध गांजे के पौधे लगाने पर कुल मात्रा 3 किलो हरे गांजे के पौधों को जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी महावीर माली को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक ने बताया की पुलिस ने उक्त मामलें पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है जिसमें प्रकरण संख्या 64/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान दूनी थानाधिकारी सरवार खां को दिया है। थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों एवं कार्य करने वालों के विरुद्ध सतत निगरानी व गस्त जारी है।गठित टीम में घाड थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह उप निरीक्षक,हेड कांस्टेबल भेरूलाल,हेड कांस्टेबल भंवर सिंह, राजेंद्र एफसी,सरकारी जीप चालक रामभजन ने मिलकर कार्रवाई की है।


