बलवन्त जैन
बिजौलिया,स्मार्ट हलचल- बिजौलिया कस्बे में संचालित निजी विद्यालय के बस ड्राइवर की लापरवाही ने चौथी क्लास में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा की जान ले ली। छात्रा विद्यालय जाने के लिए स्कूल बस में चढ़ रही थी। इसी दौरान बस चालक ने बिना देखे लापरवाही से बस आगे बढ़ा दी जिससे मासूम बालिका टायर के नीचे आ गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। परिजन घायल हुई बच्ची को चिकित्सालय लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शनिवार सुबह गोपालपुरा (बूंदी) में घटित हुई। मृतक छात्रा के पिता कैलाश राठौड़ ने बताया कि बालिका बिजौलिया के मां भारती स्कूल में कक्षा 4 में अध्ययनरत थी। रोजाना कि तरह बस सुबह 7 बजे के करीब गांव में बच्चों को लेने आई। घर के बाहर सबसे पहले क्लास 4 में पढ़ने वाली बेटी तन्नू राठौर (8) जैसे ही बस में बैठने लगी तो ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक बिना देखे बस को आगे बढ़ा दिया। जिससे बच्ची के ऊपर बस का टायर फिर गया। परिजन चिल्लाये किन्तु बस चालक घटना के बाद बस को लेकर फरार हो गया। घायल बेटी को डाबी हॉस्पिटल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। थानाधिकारी डाबी अनिल जोशी के अनुसार हादसा सुबह घटित के समय हुआ था। फिलहाल मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


