पाड़ली में 27 मार्च को भरेगा वार्षिक समय मेला
अजीम खान चिनायटा
टोडाभीम/स्मार्ट हलचल/बालघाट ग्राम पंचायत के गांव पाड़ली स्थित जुगलदास महाराज के प्राचीन तपोस्थल पर चैत्र कृष्ण द्वितीया दिनांक 27 मार्च 2024 बुधवार को वार्षिक समय मेला भरेगा, जिसमें सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा | सामाजिक कार्यकर्ता बनैसिंह मास्टर पाड़ली ने बताया कि पक्के राग के इस वार्षिक कार्यक्रम में निठार (भरतपुर), टोडाभीम, अजीजपुर, नांगल शेरपुर, मोरड़ा, बालघाट, बदलेटा बुजुर्ग , भण्डारी बैरुनी सहित दर्जनों पार्टियों के शास्त्रीय संगीत कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे |