Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअवैध देशी कट्टे को लहराते हुए बाईक पर स्टंट कर बनाया वीडियो-युवक...

अवैध देशी कट्टे को लहराते हुए बाईक पर स्टंट कर बनाया वीडियो-युवक का दोस्त आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार-भेजा जेल,

अवैध देशी कट्टे को लहराते हुए बाईक पर स्टंट कर बनाया वीडियो-युवक का दोस्त आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार-भेजा जेल,

– पुलिस ने अवैध देशी कट्टे का हवाई स्टंट वीडियो बनाने वाले युवक को हिरासत में लेकर करीब 30 घण्टे बाद छोड़ना बना चर्चा का विषय,

– अवैध देशी कट्टे का बाईक पर स्टंट वीडियो बनाने वाले युवक की निशानदेही पर अवैध देशी कट्टा रखने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

टोंक/अलीगढ़/उनियारा । स्मार्ट हलचल/जिले के अलीगढ़ थाना पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव – 2024 की आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हेतु अवैध हथियार रखने व हथियार लेकर घूमने की कार्यवाही पर जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन के निर्देशानुसार शुक्रवार को अवैध फायर हथियार रखने के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी उप निरीक्षक के सुपरविजन के मय पुलिस टीम हैड कांस्टेबल सत्यप्रकाश जाट 364, ओमप्रकाश कांस्टेबल 1035, रामप्रसाद कांस्टेबल 667, तुलसीराम 292, बृजमोहन कांस्टेबल 795 द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार देशी कट्टा रखने वाले आरोपी गोलू मीणा उम्र 19 साल पुत्र रामप्रसाद मीणा निवासी गंभीरा पुलिस थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को एक अवैध देशी फायर कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वापसी में थाना हाजा पर आरोपी गोलू मीणा के विरूद्ध एफआईआर संख्या 65 / 2024 अपराध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर हैड कांस्टेबल रामजीलाल बैरवा (118) थाना अलीगढ़ द्वारा अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी गोलू मीणा को कोर्ट कैम्प एसीजेएम न्यायालय देवली में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं। वहीं आरोपी अभिषेक मीणा को धारा 151 में तहसीलदार अलीगढ़ के समक्ष पेश कर जमानत पर रिहा कर दिया गया हैं।
——– यह हैं वास्तविक मामला ——–
वहीं गौरतलब है कि अलीगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अलीगढ़ थाना क्षेत्र के सहादतनगर गांव निवासी एक युवक अभिषेक मीणा पुत्र सीताराम मीणा द्वारा सोशल मीडिया पर सफेद कलर की टीवीएस बाईक पर अवैध देशी फायर कट्टे को हवाई फायर की तरह लहराते हुए स्टंट कर वीडियो बनाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने शुक्रवार 22 मार्च को युवक अभिषेक मीणा पुत्र सीताराम मीणा के गांव सहादतनगर से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना अलीगढ़ पर लाया गया, जिससे पुलिस द्वारा देशी कट्टे के साथ बाईक पर स्टंट वीडियो बनाने के बारे में गहनता से पूछताछ करने पर उक्त युवक ने बताया कि यह अवैध देशी फायर कट्टा सवाई माधोपुर जिले के गंभीरा गांव निवासी मेरे दोस्त गोलू मीणा का है, मैंने तो केवल अवैध देशी कट्टे के साथ बाईक पर बैठकर शौकिया तौर पर वीडियो व फोटो शूट किए थे, जिस पर पुलिस ने उक्त युवक अभिषेक मीणा की निशानदेही पर अवैध रूप से देशी फायर कट्टा रखने वाले मुख्य आरोपी उसके दोस्त गोलू मीणा उम्र 19 साल पुत्र रामप्रसाद मीणा निवासी ग्राम गंभीरा थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को मय अवैध देशी फायर कट्टे के साथ शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी गोलू मीणा ने कबूल किया कि उसने यह अवैध देशी कट्टा उसके किसी परिचित से दस हजार रूपये में खरीदा है, अब पुलिस मुख्य आरोपी की निशानदेही पर अवैध रूप से हथियार बेचने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी गोलू मीणा के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू कर दिया है, जिसे शनिवार को कोर्ट कैम्प मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया हैं। वहीं आरोपी अभिषेक मीणा पुत्र सीताराम मीणा निवासी सहादतनगर थाना अलीगढ़ टोंक को धारा 151 में बन्द दिखाकर तहसीलदार अलीगढ़ के समक्ष पेश कर शनिवार को करीब 30 घण्टे बाद जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया है। जो पुलिस की कार्यशैली के प्रति अवैध देशी कट्टे के साथ बाईक पर स्टंट कर वीडियो बनाने वाले युवक को हिरासत में लेने के बाद बिना किसी ठोस कार्रवाई के मात्र धारा 151 में छोड़ना क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जबकि मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों आरोपी टिप्पर की भूमिका से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। जिन युवाओं की उम्र देखकर उनके हाथों में पढ़ाई के लिए पैन कॉपी होना चाहिए, उस उम्र में अपराध की दुनियां में शामिल होना क्षेत्र के अन्य युवाओं में भी विपरित प्रभाव पड़ता नजर आ रहा हैं, जो अपने बच्चों की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पर उनके परिजनों की भी एक घोर लापरवाही देखने को मिल रही हैं।
——– इनका हैं कहना ——–
वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी बताया कि आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ जारी है, अनुसंधान में जो भी खुलासा होगा, आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार निष्पक्ष व न्याय संगत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
——– अपराधियों में मची खलबली ——–
ईधर अवैध देशी कट्टे के मामले आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर क्षेत्र के बदमाश किस्म के युवाओं व टीप्परों आदि में खलबली मची हुई हैं। जहां आपराधिक गतिविधियों में शामिल युवा व अपराधी अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी द्वारा की गई कार्यवाही के भय से धीरे-धीरे भूमिगत होते नजर आ रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES