ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना/ओपी शर्मा
टोंक/निवाई । जिले की पंचायत समिति पीपलू क्षेत्र की ग्राम पंचायत नानेर में रिक्त चल रहे सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में प्रियंका चंदेल 306 मतों से सरपंच निर्वाचित हुई।
रिटर्निंग ऑफिसर पन्नालाल वर्मा ने नव निर्वाचित सरपंच प्रियंका को निर्वाचन होने का प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि उपचुनाव कार्यक्रम के तहत बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। मतदान के तुरंत बाद मतगणना हुई। सरपंच पद को लेकर कुल पांच उम्मीदवार प्रधान सैनी, प्रियंका चंदेल, मोहन सेन, रामदयाल सैनी, हीरालाल जाट मैदान में थे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानेर में बनाए गए चार पोलिंग बूथ पर कुल मतदाता 3727 में से 2776 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कुल 74.48 फीसदी मतदान हुआ। जानकारी अनुसार सुबह 10.00 बजे तक 9.47, दोपहर 12.00 बजे तक 27.20, दोपहर 3.00 बजे तक 53.60, शाम 5 बजे तक 74.48 प्रतिशत मतदान हुआ। उपचुनाव में विजेता प्रत्याशी प्रियंका चंदेल को 1124, रामदयाल सैनी को 818, मोहन सैन को 364, प्रधान सैनी को 145, हीरालाल जाट को 313 मत मिले। वहीं 12 मत नोटा में गए हैं। जिससे 306 मतों से प्रियंका चंदेल सरपंच निर्वाचित हुई हैं। चुनाव की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पन्नालाल वर्मा, पीईईओ राधेश्याम नायक सहित पोलिंग पार्टियां, झिराना थानाधिकारी राजकुमार नायक व दो दर्जन पुलिस जवानों का जाब्ता तैनात रहा। गौरतलब है कि 13 जून 2023 को नानेर सरपंच मदनलाल चौधरी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। इसके बाद से गांव में सरपंच पद खाली हो गया था।