भीलवाड़ा । जेएसजी भीलवाड़ा मैन के तत्वावधान मैं संगिनी का आजाद नगर स्थित निजी वाटिका मैं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जेएसजी भीलवाड़ा मेन के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया व जेएसजी भीलवाड़ा ग्रुप भीलवाड़ा मेन के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि जेएसजी मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि यह एक गोरांवित पल है कि भीलवाड़ा संगिनी के गठन के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ 111 सदस्य मेंबरशिप की शपथ ले रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाजिक क्षेत्र में जागरूक करने के उद्येश्य से देश में 160 से अधिक संगिनी शाखाओ का गठन किया जा चुका है। मेवाड़ रीजन की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मधु ख़मेसरा व राजेंद्र जोधावत ने जेएसजी ग्रुप के प्रयोजन व उद्देश्य बताते हुए बंधुत्व से सेवा, बंधुत्व से प्यार,बंधुत्व व्यापार, के साथ सकल जैन समाज के लिए एक मंच, एक प्लेटफार्म पर एकता की भावना का संदेश दिया एवं संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा के उत्तरोत्तर विकास की कामना की व होली एक गीत प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया । जीतो अपैक्स के डायरेक्टर महावीर चौधरी ने सभी को बधाई देके प्रगति के नये आयाम बताए ।संगिनी की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरू ने बताया कि मुख्य पदाधिकारी में अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, उपाध्यक्ष मनीषा ख़ज़ांची, सेक्रेटरी सीमा नाहर, जॉइंट सेक्रेटरी सुरुचि कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रमिला गोखरू सहित 23 महिलाओं को कमेटी मेम्बर की शपथ दिलाई जिनमे जिनमे रश्मि नाहर, एकता ओस्तवाल, दीपा सिसोदिया, गुणमाला बोहरा, मीरा चंडालिया, जूली सुरिया, शकुंतला सांखला, सोनल मेहता, टीना जैन, मधु लोढ़ा, रविता जैन, विधि जैन, अंजना ओर्डिया, शिल्पा बापना, जिम्मी वागचार, प्रियंका चौधरी, खुशबू खटोड़, अरुणा पोखरणा शामिल है। जेएसजी भीलवाड़ा सेक्रेटरी सुनील नाहर ने संगिनी ग्रुप को बधाई देते हुए अपने अमूल्य अनुभव बात कर निरंतर उन्नति की शुभकामनाएं व्यक्त की। जॉन कन्वीनर ने रेखा जैन मंजू नाहर मैं नई टीम को बैच लगाकर बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त की। संचालन अनिल चौधरी एवं गुणमाला बोहरा ने किया। प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की सांची ओरडिया अपने प्यानो की धुन बजाकर तथा भवी एव छवि ने नृत्य द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया वही सुरुचि कोठारी आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महिलाओं ने फाग नृत्य प्रस्तुत कर रंगारंग माहौल बना दिया। सभी अतिथिगण का माला, उपर्णा, प्रतीक चिन्ह द्वारा अभिनंदन किया गया। जीतो अपेक्स के डायरेक्टर महावीर चौधरी ने सभी को बधाई देते हुए प्रगति के नए आयाम बताएं। संगिनी अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने सभी अतिथि एवं संस्था के मेंबर्स के अद्वितीय सहयोग के लिए कृत्यज्ञता स्थापित की एवं योजनाओं के बारे में बताया तथा विश्वास दिलाया कि टुगेदर वी कैन एक साथ मिलकर हम महिलाए कार्य कर चेंजिंग द वर्ल्ड वातावरण को चेंज करना है।