ठेके में देते ही सड़कों पर फैला कचरा नालों की नहीं हो रही है सफाई
भीलवाड़ा । उपनगर पुर देश में जहां प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान चला कर करोड़ अरबो रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा पुर के चारों वार्डों में सुचारू रूप से चल रही सफाई व्यवस्था को बिगाड़ते हुए कमीशन के चक्कर में यहां वर्षों से लगे कर्मचारियों को हटाकर सफाई व्यवस्था को ठेके में दी जा रही हैं जिसका विरोध सफाई कर्मचारियों द्वारा किया गया तथा कर्मचारियों द्वारा मोहल्ले वासियों से उनके कार्य की संतुष्टि को लेकर लिखवाया जाकर सभापति वह नगर परिषद आयुक्त को दिया गया जिस पर जिन लोगों ने लिख कर दिया उनके मोहल्ले में 10 दिन से सफाई व्यवस्थाएं बंद कर दी गई। जिस पर ग्यारस माता कॉलोनी निवासी रतनलाल आचार्य ने जमादार एवं इंस्पेक्टर को अवगत करवाया जिस पर इंस्पेक्टर द्वारा आचार्य को कर्मचारियों के संतुष्टि पर साइन करने के कारण सफाई बंद कर दी जाने की जानकारी दी गई जिस पर आचार्य ने इस घटना को लेकर सभापति पाठक को भी अवगत करवाया इसके उपरांत भी पुर में कहीं जगह नालिया, एवं नाले फूल भरे हुए हैं जिससे मच्छर में कीटाणु उत्पन्न हो रहे हैं जिससे बीमारियां फैलने का डर है जिनके फोटो भी सभापति व आयुक्त को भेजा गया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
आचार्य ने बताया कि यह सब कमीशन के चक्कर के चलते ठेके का विरोध करने पर कर्मचारीयो से संतुष्टि की लिखकर देने पर नगर परिषद जमादार, नगर परिषद इंस्पेक्टर व सभापति एवं आयुक्त द्वारा सफाई नहीं करवाई जाकर परेशान किया जा रहा है। आचार्य ने नगर परिषद सभापति से मांग की है कि अगर उनके मोहल्ले एवं पुर के अन्य जगह सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष, जिलाधीश महोदय को अवगत करवा कर मौका मुआयना करवाया जाकर समस्या का निधन किए जाने की मांग की जाएगी। चुनाव के समय सफाई व्यवस्था बिगाड़ने से सरकार एवं पार्टी के खिलाफ माहौल तैयार की जाने की आशंका से भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष को अवगत करवाया जाएगा।